Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
16 जवानों का हत्यारा नक्सली गिरफ्तार…

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने आगजनी और 16 पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना पामेड़ से संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की पता तलाश में ग्राम एमपुर, रासपल्ली की ओर रवाना हुई थी।
मुखबिर की सूचना पर एमपुर के जंगल से एक नक्सली अर्जुन कुंजाम संगठन में धारित पद मिलिशिया कमाण्डर धरमावरम-पामेड़ क्षेत्र को दबोच लिया गया।
उन्होंने बताया कि अर्जुन 3 जनवरी 2019 को धरमावरम मार्ग पर टे्रक्टर में आगजनी, 27 अपै्रल 2019 को तोंगगुड़ा में 1 सहायक आरक्षक एवं 1 आरक्षक की हत्या, साल 2007 में 12 जवानों की हत्या एवं वर्ष 2010 में पामेड़ किराना दुकान में 2 जवानों की हत्या में शामिल रहा है।
यह भी देखें :