Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: रायपुर: मुआवजे के लिए लाश रखकर प्रदर्शन…कंपनी में आग लगने से मजदूर की हो गई थी मौत…

रायपुर। उरला के कासमस इस्पात में मजूदर की आग लगने से हुए मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर मजदूर के परिजनों ने शव को कंपनी के बाहर रख कर प्रदर्शन किया।
बताया गया कि घटना शनिवार को हुई थी।





WP-GROUP

इस्पात के मालिक का नाम सुभाष अग्रवाल बताया जा रहा है। घटना के बाद मजदूर के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। परिजन उरला में कंपनी के बाहर लाश लेकर पहुंचे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती: भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण…विधायक को सौपेंगे विरोध लालटेन…

Back to top button
close