छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती: भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण…विधायक को सौपेंगे विरोध लालटेन…

गरियबांद। बिजली कटौती की समस्या को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए है। गरियाबंद में अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीण उग्र होने को मजबूर है। लगातार विरोध के बाद भी जब बिजली की समस्या नहीं सुधरी तो ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गए है।
विरोध स्वरूप ग्रामीण स्थानीय विधायक को लालटेन भी सौंपेने वाले हैं। गरियाबंद जिले में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को देवभोग बस स्टैंड से भूख हड़ताल शुरुआत की है, जो ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे है उनके समर्थन के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी जुट रहे है। आने वाल दिनों में प्रदर्शन के तौर पर शहर में रैली निकाली जाएगी और विधायक को विरोध स्वरुप ग्रामीण लालटेन भेंट करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि काफी लंबे समय से बिजली की समस्या दूर करने की मांग शासन-प्रशासन से की जा रही है, लेकिन सकारात्मक पहल नहीं होने से भूख हड़ताल करने पर मजबूर है। बिजली की आंख मिचौली से मैनपुर और देवभोग इलाके के करीब 200 से ज्यादा गांव प्रभावित है।
यह भी देखें :