क्राइम

राशि तिगुना करने का लालच देकर चिटफंड कंपनी ने डुबा दिए 8 लाख

कोरबा। शहीद की पत्नी सुशीला को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी के एजेंट ने पूरी राशि लेकर उसके पैसे डूबा दिए। जब सुशीला को पता चला की उसके पैसे डूब गए तो उसने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस अधीक्षक के एल धुव से उन्होंने बताया कि वो नादनमारा की निवासी है। उनके पति शहीद दिलीप सिन्हा पुलिस विभाग में सहायक उपनिरिक्षक थे जो की नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। उनकी शहादत के बाद सरकार ने सहयोग राशि के तौर पर 8 लाख रूपए दिए थे जिसकी जानकारी अनमोल चिटफंड के एजेंट आशाराम जैन को चली, जो उसी के गांव में रहता था। वो एजेंट रोज उसके घर आकर उसे मिले 8 लाख रूपए को दोगुने करने को कहता था उसने उसे मजबूर कर दिया की वो अपने पैसे दोगुने करे। उसने झांसे में आकर अपने 8 लाख रूपए दे दिए, उसने वो पैसे उसके बच्चो के नाम पर निवेश कर दिए जब वो 2015 में अपने पैसे लेने अनमोल इंडिया कंपनी में पहुंची तो वह ताला लटका था उसने आशाराम से संपर्क करने की कोशिश की जिस पर आशाराम ने कंपनी बंद न होने की बात कही, पर कंपनी बंद होने की स्थिति में उसने खुद की प्रॉपर्टी को बेचकर पूरा पैसा लौटने की बात कही पर उसके बाद जब भी सुशीला ने उससे बात करना चाहा तो उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया।

Back to top button