Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CM भूपेश बघेल बोले…पिछली सरकार के निर्णयों की समीक्षा की आवश्यकता…कांग्रेस ने किया पुरजोर समर्थन…शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा…हड़बड़ी में बैलाडीला का आबंटन आडानी को करना संदेह को देता है जन्म…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व रमन सरकार के कामकाज पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पिछली सरकार के निर्णयों की समीक्षा की आवश्यकता है। लोगों को विश्वास में लेकर निर्णय क्यों नहीं लिया गया? प्रक्रिया पर पुर्नविचार की आवश्यकता की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बात का कांग्रेस ने समर्थन किया है।



कांग्रेस सरकार के द्वारा बैलाडीला मामले में प्रतिपारित की गई समीक्षा की आवश्यकता की बात का समर्थन करते हुए प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी कहा है कि बिना लोगों को विश्वास में लिए जिस हड़बड़ी में बैलाडीला का आबंटन आडानी को किया गया वह संदेह को जन्म देता है।
WP-GROUP

अडानी को बैलाडीला खदानों के तेरहवें निक्षेप को दिए जाने की महत्वपूर्ण तिथियां जारी करते हुए प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि टेन्डर डाक्यूमेंट एनसीएल की बोर्ड की मीटिंग में 28 जुलाई 2018 को एप्रुव किया गया।

लेटर आफ इंटेट एलओआई 20 सितंबर 2018 को जारी किया गया और 6 दिसंबर 2018 को हैदराबाद में एनसीएल सीएमडी, एनएमडीडी के चेयरमैन द्वारा अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए गए जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने 17 दिसंबर 2018 को शपथग्रहण किया है।

यह भी देखें : 

महादेव वाटिका में एक ही रात में टूटे तीन घरों के ताले…जेवरात सहित नगदी पार…रहवासियों में डर का माहौल…

Back to top button
close