क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

महादेव वाटिका में एक ही रात में टूटे तीन घरों के ताले…जेवरात सहित नगदी पार…रहवासियों में डर का माहौल…

रायपुर। राजधानी में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चोर अब राजधानी से लगे आस-पास के गांवों को भी निशाना बना रहे हैं। शहर के करीब सबसे सुरक्षति कॉलोनी माने जाने वाले अमलेश्वर स्थित महादेव वाटिका में चोरों से धावा बोला है।



वहां एक ही रात में 3 घरों के ताले टूटे। चोर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी ले उड़े हैं। घटना के बाद से रहवासियों में डर का माहौल है।

WP-GROUP

लोग घर छोड़ के कही नहीं आ जा पा रहे हैं। अभी तक चोरो का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस जांच में जुटी है। इस संबंध में रविवार को कॉलोनीवासी,बिल्डर और पुलिस के साथ बैठक करेंगे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: विधानसभा-सत्र 12 से 19 जुलाई तक…!

Back to top button