
रायपुर। शादी का झूठा वादा कर युवती से अनाचार करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक ने जब शादी से इंकार कर दिया तो पीडि़ता उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला मोवा थाना क्षेत्र के लोधीपारा देवार डेरा का है।
यहां रहने वाली 25 वर्षीय युवती का आरोपी कलीम मोहम्मद 36 वर्ष के साथ प्रेम प्रसंग था। इस दौरान आरोपी युवक द्वारा युवती को शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ करीब 6 माह तक अनाचार करता रहा।
इस बीच युवती ने जब शादी करने के लिए आरोपी पर दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
यह भी देखें :
IIT के छात्रों का कमाल…. 18 मिनट में ही ड्रोन के सहारे पहुंचा दिया 32 किमी दूर ब्लड सैंपल….