छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: गांव-गांव में लगेगी सरकार की चौपाल…मुख्यमंत्री भूपेश का ऐलान…50 फीसदी पंचायतों से शुरू होगी…नरवा,गरूवा,घुरूवा बारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अपने फ्लैगशिप योजना नरवा ,गरुवा, घुरूवा बारी को लेकर खासी उत्साहित दिख रही हैं। अभी ये योजना 15 फीसदी पंचायतों में चल रही है। लेकिन अगले साल इसे 50 फीसदी पंचायतों से शुरू की जाएगी।

साथ ही गांव गांव जाकर सरकार चौपाल लगाएगी। ये ऐलान धमतरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। ज्ञात हो कि 7 जून को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी दौरे पर पहुंचे। जहां कुरुद विधानसभा के हंचलपुर गाँव मे नीम पेड़ के नीचे चौपाल लगाई गई।





WP-GROUP

गांव वालो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया। स्थानीय लोगो की तरफ से गांव में कच्ची शराब के खिलाफ शिकायत और कार्रवाई की मांग की गई। जिस पर बघेल ने फौरन प्रशानिक अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए साथ ही लोगो की मांग पर गंाव को एक सामुदायिक भवन देने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री ने दिया।

यह भी देखें : 

ACC सिमेंट से सांठगांठ…फर्जी जनसुनवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध…अमित जोगी ने कराया निरस्त…कहा खनिज सम्पदा का दोहन और स्थानिय लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे

Back to top button
close