
रायपुर। भूपेश सरकार द्वारा एसीसी सिमेंट से सांठगांठ करके कराई जा रही फर्जी जनसुनवाई को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ग्रामीणों के साथ विरोध करके कराया निरस्त! दिल्ली के एक अंग्रेजीअखबार में पिछले महीने विज्ञापन देकर, 300 पन्ने की अंग्रेजी में रिपोर्ट बनाकर, सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को नदारद करके भूपेश सरकार ने एसीसी सिमेंट कम्पनी के साथ साजिश करके ग्रामीणों की आंखों में धूल झोंकना चाहती थी।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष ने कल ही घोषणा कर दी थी कि किसी भी हाल में छत्तीसगढ़ की खनिज सम्पदा का दोहन और स्थानिय लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
जिसके बाद से मस्तुरी के प्रभावित 5 अन्य ग्रामों- बोहारडीह, विद्याडीह, टाँगर, गोड़ाडीह और भुरकुंडा- के प्रभावित ग्रामवासियों को भी इस फर्जी जनसुनवाई का विरोध करने का सामर्थ मिला।
ग्रामीणों के हुजूम और गाडिय़ों के काफिले के साथ अमित जोगी जनसुनवाई मे पहुंचे और उतरते ही वहां पहले से उपस्थित लोगों के बिच जाकर उनसे उनकी राय जानी। तत्पश्चात् उन्होंने अपनी राय प्रशासनिक अधिकारियों और कम्पनी के प्रतिनिधियों के सामने साक्ष्य, रेपोर्ट, और तथ्यों के साथ रखी जिससे एसीसी और भूपेश सरकार का झूट बेपर्दा होने मे देर नहीं लगी।
यह भी देखें :