Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बोलेरो और कार में आमने-सामने भिड़ंत…बाल-बाल बचे SDO…

कांकेर। जिले के पखांजूर में सड़क हादसे में वन विभाग के एसडीओ बाल-बाल बच गए। यह घटना कापसी से बडग़ांव सड़क पर हुई। जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी।



जानकारी के मुताबिक बोलेरो चालक सुबह धमतरी अस्पताल में किसी मरीज को छोडऩे गया था। वापसी में वह खाली था और तेज गति से वाहन को चला रहा था। जैसे ही वह पीवी 34 प्रेम नगर के पास उसका वाहन अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही एक इंडिका गाड़ी में टक्कर मार दी।
WP-GROUP

टक्कर इतनी जोरदार भी इंडिका पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय भापुप्रतापपुर पश्चिम वनमंडल के एसडीओ राम सिंह मंडावी गाड़ी में बैठे हुए थे। इस घटना में मंडावी बाल-बाल बच गए।

दुर्घटना के तत्काल बाद अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंच गए और एसडीओ राम सिंह मंडावी को गाड़ी से बाहर निकाला। एसडीओ को इस दुर्घटना में हल्की चोटें आई हैं। बोलेरा का चालक भी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़़ताल प्रांरभ कर दी है।

यह भी देखें : 

बड़ा खुलासा: मुस्लिम डॉक्टर ने 4 हजार महिलाओं की चुपचाप कर दी नसबंदी!

Back to top button
close