छत्तीसगढ़स्लाइडर

हाथियों ने किसान को कुचल कर मार डाला…खेत की रखवाली कर रहा था…इलाके में दहशत…

रायपुर। आरंग थाना अंतर्गत ग्राम गुदगुदा में बीती रात खेत की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग को हाथी ने कुचल कर मार डाला। सुबह वृद्ध की लाश क्षत-विक्षत हालत में खेत में पड़ी मिली। इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।

मृतक किसान दाउलाल साहू का प्लाट गुदगुदा में हैं, जहां पर खेती करते हैं। बीती रात वह फसलों की रखवाली के लिए प्लाट में झोपड़ी में सोया हुआ था। रात को अचानक हाथी का दल वहां पहुंचा और बुजुर्ग पर हमला कर दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।



ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से गुल्लू गांव में 16 हाथियों के दल ने डेरा डाला हुआ है। हाथी लगातार खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान तो पहुंचा रहे हैं साथ ही वे लोगों की जान भी ले रहे हैं। वहीं वन विभाग हाथियों को वापस जंगल खदेडऩे में नाकाम रहा है। हाथियों की आमद से इलाके लोग काफी दहशत में हंै।

बता दें इससे पहले हाथी महासमुंद, कांकेर और धमतरी के नगरी में भी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान हाथी से नुकसान हुए फसलों की भरपाई की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी राजधानी रायपुर तक दर्जनों हाथियों के दल आ धमके थे। समय रहते वन विभाग की टीम ने उन्हें वापस जंगल में खदेडऩे में कामयाब रहे।


WP-GROUP

ज्ञात हो कि महासमुंद और आरंग क्षेत्र के जंगलों में हाथियों ने बीते 5 सालों से डेरा जमाया हुआ है। हाथी को घने जंगल में खदेडऩे कई प्रयास किए गए, लेकिन इसमें असफलता ही हाथ लगी। पांच साल के दौरान यहां दर्जनों लोगों की हाथी के हमले से मौत हो चुकी है। इधर, हाथी का लोकेशन जानने फारेस्ट विभाग द्वारा कई नवाचार किए जा रहे हैं, लेकिन सही लोकेशन प्राप्त नहीं होने के कारण लोग बेमौत मारे जा रहे हैं।

यह भी देखें : 

रायपुर: चित्रकोट विधायक दीपक बैज ने दिया त्यागपत्र…विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वीकार…

Back to top button
close