छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: चित्रकोट विधायक दीपक बैज ने दिया त्यागपत्र…विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वीकार…

रायपुर। चित्रकोट विधायक दीपक बैज ने विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। उनका इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकृत कर लिया है। दीपक बैज बस्तर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप को 39 812 मतों से हराया है।

छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्र-87 चित्रकोट (अजजा)से निर्वाचित विधानसभा सदस्य दीपक बैज ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।





WP-GROUP

उनका त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 190 के खण्ड (3) के उपखण्ड (ख) की अपेक्षानुसार तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम 276 (1-क) के तहत् 4 जून को स्वीकृत कर लिया गया है। दीपक बैज के त्यागपत्र के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ विधानसभा का उक्त स्थान उसी दिनांक से रिक्त हो गया है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और बेरोजगारी से निपटने मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला….उठाया ये कदम…दोबारा गठित की ये कमेटियां…

Back to top button
close