जॉन अब्राहम के ‘परमानु’ और अनुष्का शर्मा की ‘परी’ के बीच टकराव

अभिनेता जॉन अब्राहम ने आने वाली नयी फिल्म ‘परमानु ‘ की रिलीज़ को स्थगित कर दिया है I
जॉन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ एक साथ ही बॉक्स ऑफिस पर आने वाली थी । लेकिन सूत्रों की माने तो जॉन की आने वाली फिल्म 2 मार्च को थिएटर पर रिलीज़ नहीं होगी I इस प्रकार अनुष्का को बॉक्स ऑफिस पर अपने फिल्म परी को रिलीज़ करने का मौका मिला ।
जॉन की फिल्म को ना रिलीज़ करने का कारन जॉन और डायना पेंटी के द्वारा फिल्म ‘परी’ के समर्थन ककरने को माना जा रहा हैं । शुरूआत में यह फिल्म 8 दिसंबर, 2017 को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म ने संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ के रिलीज़ डेट के कारन रिलीज़ की तारिक फरवरी में तय की गयी और बॉक्स ऑफिस कारोबार को बांटने से बचने के लिए दोबारा 2 मार्च को फिर से नियुक्त किया।
साल 1998 में पोखरन में भारतीय सेना द्वारा आयोजित परमाणु बम परीक्षण विस्फोटों के आधार पर इस फिल्म को देखने के इच्छुक प्रशंसकों को अब कुछ दिन और इंतजार करना होगा।