ट्रेंडिंगवायरल

रेल्वे स्टेशन की सीढिय़ों पर उतरने समय बरतें सावधानी…यहां रेलिंग में फंसकर कट गई कम्प्यूटर ऑपरेटर की उंगली…अब…

अक्सर लोगों की आदत होती है कि वे सीढिय़ों पर उतरते या चढ़ते समय रेलिंग पर हाथ रखे रहते हैं, ये जरूरी भी है, लेकिन कभी-कभी रेलिंग पर ऐसा हादसा हो जाता है, जिसे सुनकर होश उड़ जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा मुंबई मलाड स्टेशन पर 51 साल की मीनल उमराव के साथ हो गया जब सीढिय़ों से उतरते हुए रेलिंग की नुकीली धार से उनकी आधी उंगली कट गई।

बांद्रा की एक कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाली उमराव बुधवार को सुबह 10:45 पर मलाड स्टेशन के प्लैटफॉर्म 2 पर सीढिय़ों से उतर रह थीं। तभी रेलिंग की स्टील कैप में उनके दाएं हाथ की उंगली फंस गई। उमराव ने अपना संतुलन खो दिया और वह गिर पड़ीं लेकिन उनकी उंगली नहीं निकली। स्टील कैप की धार इतनी नुकीली थी कि उनकी उंगली ही कट गई।





WP-GROUP

रेलवे अधिकारियों ने उनकी इलाज कराने की पेशकश की लेकिन उनके पति उन्हें फौरन प्राइवेट अस्पताल ले गए। अधिकारियों ने बताया कि उमराव को 5000 रुपये मुआवजा दिया गया है। उनके पति ने बताया है कि उनकी सर्जरी होगी और उनकी उंगली दोबारा अटैच की जाएगी। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इंजिनियरों ने घटना के बाद स्टेशन का दौरा किया और उन्हें स्टील कैप में कुछ गड़बड़ नहीं मिली लेकिन गहन जांच की जाएगी।

यह भी देखें : 

क्या आपने भी ले रखा होम लोन…और भर रहे EMI…तो आपके लिए ये खबर है अच्छी…RBI के इस फैसले से आपको मिलेगी राहत…

Back to top button
close