Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथवायरलसियासतस्लाइडर

VIDEO : छत्तीसगढ़ : एमबीबीएस की सीटों में कटौती…अभाविप ने किया प्रदर्शन… सौंपा स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन…हल नहीं निकलने पर प्रदेशभर में आंदोलन की चेतावनी…

रायपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री को छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा के एमबीबीएस के ढाई सौ कोटे की कटौती और सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय को जीरो ईयर घोषित करने के विरोध में छत्तीसगढ़ शासन की जिम्मेदारी को याद दिलाते हुए ज्ञापन सौंपा।

यह आंदोलन सुभाष स्टेडियम से रैली के रूप में शुरू होकर स्वास्थ्य मंत्री के घर तक पहुंची जिसके पहले ही पुलिस ने छात्रों को रोक लिया और छात्रों की बात छत्तीसगढ़ शासन के प्रतिनिधि के तौर पर आए हुए डिप्टी कलेक्टर महेश्वरी ने सुना और स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर छात्रों की बात रखने की बात कही लेकिन मामला गंभीर होने के कारण से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात स्वास्थ्य मंत्री से कराने की मांग की ताकि जल्दी से जल्द इसका हल निकाल कर छात्र हित में निर्णय हो सके। अगर इस विषय जल्द कोई निर्णय नहीं आया तो अभाविप पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।





WP-GROUP

इस आंदोलन में प्रमुख तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश मंत्री सनी केसरी रायपुर विभाग संयोजक विकास मित्तल राष्ट्रीय एग्री विजऩ संयोजक गजेंद्र तोमर तोमर ,विभोर ठाकुर,अमन यादव,आकाश शर्मा,ऋषभ ओग्रेय,मोहन पाठक ,अमन ठाकुर,उदेश खांडेकर,यमन साहू, सुप्रिया सिंह, विनय साहू रवि तिवारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

वर्ल्ड कप का आगाज करने टीम इंडिया मैदान पर पहुंची…मैच में बारिश के आसार…

Back to top button
close