छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: मुख्यमंत्री ने ईदगाह भाठा पहुंचकर लोगों को दी ईद की मुबारकबाद…धूमधाम से मनाया जा रहा त्योहार…

रायपुर। आज देश भर में ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। कल शाम को चांद का दिदार होने के बाद आज 5 मई को ईद मनाने का ऐलान कर दिया गया था। ईद का त्योहार को लेकर सभी वर्गों के साथ छोटे-छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सवेरे ईद उल फितर के मौके पर राजधानी रायपुर के ईदगाह भाठा मैदान पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां मुस्लिम समाज के लोगों से बड़ी आत्मीयता के साथ मुलाकात की और उन्हें गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।





WP-GROUP

इस अवसर पर विधायक सत्यनारायण शर्मा और कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के पार्षद एजाज ढेबर, रमेश वाल्र्यानी, जामा मस्जिद के इमाम अहमद कारी, सर्वश्री शेख शकील, मोहम्मद अहमद, रुस्तम अहमद सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके पहले ईदगाह में समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की।

यह भी देखें : 

VIDEO:रायपुर प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार गिरफ्तार…मंत्री ताम्रध्वज से आश्वासन मिलने के बाद किया गया रिहा…

Back to top button
close