VIDEO:रायपुर प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार गिरफ्तार…मंत्री ताम्रध्वज से आश्वासन मिलने के बाद किया गया रिहा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म संगठन बुधवार को आंदोलन किया। छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकारों ने आज सिटी सेन्टर माल में जमकर प्रदर्शन किया। मॉल में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रहे कलाकारों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस कलाकारों को सेंट्रर जेल ले गई थी। इसके बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से आश्वासन मिलने के बाद कलाकारों को छोड़ दिया गया। जेल से छूटने के बाद कलाकार मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगला पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। इस संबंध में अब गुरुवार को बैठक होगी।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ फिल्म संगठन ने आज आंदोलन का एलान किया था। आज छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकारों सहित फिल्म निर्माण जुड़े सभी लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन किया। राजधानी में प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
छत्तीसगढ़ी फिल्म सिनेमा के प्रति मल्टीप्लेक्स द्वारा विगत वर्षों से किया जा रहा भेदभाव रवैये के विरोध में संगठन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। कलाकार आज शहर के सभी मॉल में एक दिन सिनेमा नहीं चलने के लिए धरना-प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में सहयोग करने के लिए फिल्म संगठन ने राजधानीवासियों से बुधवार को किसी भी मॉल में फिल्म नहीं देखने की अपील की थी।
मल्टीप्लेक्स बन्द करने के संदर्भ में कल शाम 5:30 बजे कटोरा तालाब गार्डन में एक मीटिंग भी रखी गई थी। जिसमें आंदोलन को सफल बनाने के लिए रूपरेखा बनाई गई थी। साथ ही छग फिल्म संगठन से जुड़े लोगों को अलग-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
मीटिंग में सभी फिल्मी संगठन के निर्मातागण, निर्देशकगण, फिल्मी कलाकार, गीतकार, संगीतकार, गायक, डांसर, कोरियोग्राफर,तकनीशियन, कैमरा मैन, लाइट मैन, एडिटर, राइटर, मेकअप मैन, स्पॉट बॉयज सहित फिल्म से जुड़े सभी को शामिल हुए थे।
ज्ञात हो कि राजधानी रायपुर के अलावा फिल्म संगठन भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, कवर्धा , बिलासपुर सहित अन्य शहरों में भी आंदोलन किया।
यह भी देखें :
CM भूपेश बघेल दिल्ली तलब…कल दोपहर को जाएंगे…आला नेताओं से मिलेंगे…