खेलकूदवायरलस्लाइडर

VIDEO: WORLD CUP अभियान पर निकले कैप्टन कूल धोनी और विराट कोहली ने आखिर क्यों थाम ली बंदूकें…करने लगे दनादन फायरिंग…देखें वीडियो…

वैसे तो सभी को बता है कि भारतीय टीम इन दिनों वल्र्ड कप अभियान पर निकली है। लेकिन बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी कर सबको चौंका दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने बंदूकें थाम ली और वे दनादन फायरिंग भी कर रहे हैं। आखिर क्यों…चौंक गए ना…तो चौंकिए बिल्कुल मत…



दरअसल, भारतीय टीम को तरोताजा और कूल रखने के लिए खास उपाय किया गया था। 15 सदस्यीय भारतीय टीम को पेंटबॉल खेलने के लिए जंगल भेजा गया। इससे जुड़ी तस्वीरें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. अब बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी के हाथ में बंदूकें हैं और वे जंगलों के बीच से गुजरते दिख रहे हैं.

खिलाड़ी के चेहरे ढके हुए हैं और सभी एक जैसी ड्रेस में हैं. खिलाड़ी दनादन फायर कर रहे हैं. दरअसल ये वीडियो उसी पेंटबॉल गेम का है, जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं.
दरअसल, पेंटबॉल गेम में सारे खिलाड़ी एक ड्रेस में होते हैं.
WP-GROUP

खिलाडिय़ों के पास नकली हथियार होते हैं. खिलाड़ी अपनी बंदूकों से दूसरे खिलाडिय़ों को गोलियां मारते हैं. लेकिन इसकी गोलियां रंगों की होती हैं. सारे खिलाड़ी एक-दूसरे को रंगों को गोलियां मारते हुए आगे बढ़ते हैं. जो अंत तक गोलियों से बच जाते हैं वो चैम्पियन बनते हैं।

यह भी देखें : 

राजनीतिक रैली, धरना-प्रदर्शन तो बहुत देखें और सुने होंगे…पर अपनी प्रेमिका को पाने प्रेमी ने किया कुछ ऐसा कि यकीन ही नहीं होगी…

Back to top button
close