VIDEO: कराने गया था पथरी का इलाज…डॉक्टरों ने किडनी ही निकाल ली…परिजनों में आक्रोश…पुलिस, एसडीओपी और बीएमओ से शिकायत…

रायगढ़। खरसिया तहसील अस्पताल में मरीज की किडनी निकालने का मामला सामने आया है। परिजनों ने डॉक्टरों पर यह आरोप लगाया है। मरीज महिला समिति पटेल ग्राम मरकाम घोड़ी शक्ति जिला जांजगीर चांपा की रहने वाली है।
बताया जा रहा है कि पथरी की बीमारी से महिला परेशान थी जिसको खरसिया अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था। परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि इलाज के दौरान महिला की डॉक्टरों ने किडनी निकाल ली। इस मामले में परिजनों को जानकारी लगी तो वे खरसिया पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
इसके बाद परिजनों ने एसडीओपी गरीमा द्विवेदी से मिलाकर शिकायत की है। वहीं एसडीओपी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कमेटी गठित की गई है।
इस संबंध में खरसिया एसडीओपी गरिमा द्विवेदी ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। घटना 30 तारीख की बताया जा रहा है। लेप्ट साइड की किडनी निकाली गई है। हम इस चीज की जांच कर रहे हैं कि ऑपरेशन से पहले परिजनों की सलाह ली गई थी की नहीं।
डॉक्टर बता रहे हैं कि उसके किडनी में काफी इंफेक्शन था। किडनी निकालना जरूरी था। हम लोग इससे संबंधित दस्तावेज कि यहां भर्ती होने से पहले की रिपोर्ट और यहां के रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं।
वहीं बीएमओ खरसिया डॉ. सुरेश राठिया ने कहा कि किडनी निकाला गया है ऐसा सुनने में आ रहा है। हम डाक्यूमेंट ले रहे हैं। बिना डाक्यूमेंट के कुछ भी नहीं कहा जा सकता। प्रशासन मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: एक ही बाइक पर सवार थे चार दोस्त…अज्ञात वाहन ने मार दी ठोकर…घटना स्थल पर ही चारों की मौत…