Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

महिला को सरेआम मारी लात…VIDEO बना तो राखी बंधवाने पहुंचे BJP विधायक…

गुजरात के अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से विधायक बलराम थवानी ने एनसीपी की एक महिला नेता को बीच सड़क पर लात मारने के बाद अब महिला से माफी मांग ली है।

विधायक ने महिला नेता से राखी भी बंधवाई है। महिला को अपनी बहन बताते हुए उन्होंने कहा कि रविवार को जो भी हुआ उसके लिए वह शर्मिंदा हैं। बलराम थवानी ने कहा कि महिला के साथ उनके बीच विवाद सुलझ गया है।



बलराम थवानी ने कहा, ‘वह मेरी बहन की तरह है। कल जो भी हुआ उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। हमने अपने बीच जारी मतभेद सुलझा लिए हैं। मैंने उससे वादा किया है कि जब भी उसे मेरी जरूरत होगी, मैं उसके सामने हाजिर रहूंगा।’

एनसीपी की महिला नेता का नाम नीतू तेजवानी है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘उन्होंने मुझे बोला मैं तुझे बहन मान के चला हूं और बहन की तरह ही मैंने तुझे थप्पड़ मारा था और मेरा कोई गलत विचार नहीं था। मैंने उनको भाई साहब मान लिया है। समाधान सबने मिलकर किया है।’
WP-GROUP

बीजेपी ने जारी किया नोटिस
वहीं गुजरात बीजेपी ने बलराम थवानी के खिलाफ नोटिस जारी किया है। विधायक से तीन दिन के भीतर पूरे घटनाक्रम का विवरण मांगा गया है।

वीडियो वायरल होने के बाद अब विधायक जोश में गलती होने की दलील दे रहे हैं। एनसीपी की महिला नेता से मारपीट पर अफसोस जताते हुए बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने कहा था कि मुझसे गलती हुई है, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। थवानी ने कहा कि मैं 22 साल से राजनीति में हूं, पहले कभी ऐसा नहीं हुआ और ये मारपीट जानबूझकर नहीं की गई। थवानी ने कहा था कि मैं महिला से अपनी गलती जाहिर करूंगा और माफी मांगूंगा।

वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए विधायक जिग्नेश मेवानी ने मांग की थी कि बीजेपी विधायक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

दरअसल पाइपलाइन को लेकर उठे विवाद की शिकायत लेकर महिला अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से विधायक थवानी के पास गई थी। लेकिन समाधान करने की जगह विधायक ने महिला के साथ मारपीट की। महिला को सड़क पर गिराकर पहले विधायक के समर्थकों ने थप्पड़ मारे, फिर खुद विधायक ने लात मारी। महिला चीखती-चिल्लाती रही लेकिन बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया।

यह भी देखें : 

…तो क्या World Cup 2019 में इस रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया?

Back to top button
close