छत्तीसगढ़स्लाइडर

तलाब में डूबने से एक बच्चे की मौत…पंडरीतराई तालाब में नहाते वक्त हुआ हादसा

रायपुर। देवेंद्र नगर थाना इलाके में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक बालक का नाम मोहित तांडी है।





WP-GROUP

मोहीत केवल 12 साल का ही है। जानकारी के मुताबिर रविवार को सुबह 11 बजे वह पंडरीतराई तालाब में नहाने गया हुआ था। इस दौरान वह गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं एक बालक किसी तरह बच गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना बालक के परिजनों को लगते ही पूरे घर में मातम पसर गया है।

यह भी देखें : 

कांग्रेस में बैठकों का दौर…लोकसभा चुनाव मे मिली हार पर मंथन…प्रत्याशी विधायक निगम-मंडल से दूर…जमीनी कार्यकार्ताओं को मिलेगी जगह

Back to top button