क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

नाबालिग युवती को देख जवान की बिगड़ी नियत…उठाकर ले गया जंगल और किया घिनौना काम…

जगदलपुर। बीजापुर जिले के जांगला थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला बीजापुर जिले के जैवारम गांव में बीती देर रात का है। आरोपी सीएएफ का जवान त्रिलोचन कोडोपी छुट्टी पर घर आया हुआ था, उसकी पोस्टिंग राजनांदगांव में है।



रात को नाबालिग लड़की कुछ सामान लेने दुकान आई थी, तभी अंधेरे का फायदा उठाकर जवान उसे उठाकर अपने साथ सुनसान जगल पर ले गया, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया।
WP-GROUP

जैसे-तैसे नाबालिग अपने घर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को सुनाई। परिजन यह सुनकर स्तब्ध हो गए। पीडि़ता अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस थाने पहुंची और आप बीती जांगला थाने में दर्ज कराई। जांगला थाना प्रभारी चंद्रशेखर बारीक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी देखें : 

रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने गई थी महिला…पति का कर रहा था मस्ती…और बनाने लगी वीडियो…तभी हुआ कुछ ऐसा कि…

Back to top button
close