वायरल

रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने गई थी महिला…पति का कर रहा था मस्ती…और बनाने लगी वीडियो…तभी हुआ कुछ ऐसा कि…

तेलंगाना के जनगांव में शनिवार को एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। और इस पर यकीन भी करना शायद हर किसी के लिए आसान नहीं होगा।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, यहां कुछ रिश्तेदारों के साथ पति-पत्नी भी पिकनिक मनाने गए थे। वे तेलंगाना के जनगांव के बोम्मापुर रिजर्वायर पर पिकनिक मना रहे थे।

पति पानी में मस्ती कर रहा था तभी अचानक से एक भयानक हादसा हो गया। इन पलों को दूर बैठी पत्नी मोबाइल में कैद कर रही थी।





WP-GROUP

अचानक से कुछ ही सेकंड में सब कुछ बदल गया। पत्नी की आंखों के सामने पति और उनके साथ परिवार की दोनों लड़कियां, पानी में समा चुकी थीं।

यह भी देखें : 

सरकारी योजनाएं दलालों और सप्लायरों की गिरफ्त में…कृषि से आमदनी के चक्कर मेें पिस रहे किसान…आय तो बढ़ी नहीं…बन गए कर्जदार…अब…

 

Back to top button
close