क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर : कैशियर को बातों में उलझाकर रियल स्टेट ऑफिस से दो लाख कर दिए पार….

रायपुर। रियल स्टेट के आफिस में घुसकर दो चोरों में से एक ने कैशियर को बातों में उलझाकर नगदी 2 लाख रुपये से भरा थैला चोरी करके फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज की गई है।





WP-GROUP

मिली जानकारी के अनुसार होटल मधुबन परिसर सदरबाजार कोतवाली रायपुर निवासी प्रवीण जैन 39 वर्ष पिता कस्तुर जैन ने रिपोर्ट दर्ज करायी है

कि एमएजी रियल बिल्ड आफिस सदरबाजार में दो लोग आफिस में घुस गये व एक ने कैशियर संदीप सोनी को अपनी बातों में उलझाएं रखा व दूसरे ने टेबल पर रखा थैला जिसमें 2 लाख रुपये था चोरी कर फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

सोशल मीडिया को हथियार बनाकर 25 साल के युवक ने बनाए 50 से ज्यादा महिलाओं से संबंध…खींची अश्लील तस्वीरें… निशाने पर रही गृहणियां…अब हुआ गिरफ्तार…बताई अपनी करतूतें तो…

Back to top button
close