छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सली मुखबिरों और गोपनीय सैनिकों को दे रहे हैं घर और जमीन देने का लालच…एक झांसे में आया तो कर दी हत्या…

दंतेवाड़ा। बस्तर में नक्सलियों का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दंतेवाड़ा जिले के बास्तानार गांव में आज सुबह नक्सलियों ने एक गोपनीय सैनिक छन्नू सोढ़ी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। छन्नू नक्सलियों द्वारा जारी परचों में पुलिस मुखबिरों से लौट आने की अपील के बाद घर लौटा था।

दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण में तैनात गोपनीय सैनिक छन्नू सोढ़ी, अपने घर आया था। आज सुबह वह मेला देखने बास्तानार गया हुआ था। मेले में ही नक्सलियों की स्माल एक्सन टीम ने उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। घायलावस्था में छन्नू को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर लाया जा रहा था, किंतु रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई।



छन्नू ग्राम चिकपाल का निवासी है। यहां यह उल्लेख करना लाजिमी होगा कि माओवादियों की जगरगुंडा एरिया कमेटी और दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी ने अलग-अलग प्रेस नोट जारी कर कहा है कि पुलिस की नौकरी छोड़कर गांव वापस आने वालों को उनकी जनताना सरकार द्वारा घर और जमीन दी जाएगी।

WP-GROUP

नक्सलियों की इस अपील से प्रभावित होकर छन्नू अपने घर लौटा था, किंतु नक्सलियों ने उसे धोखा देकर जमीन और रोजगार देने की बजाय मौत के घाट उतार दिया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : फिलहाल नहीं मिलेगी गर्मी से राहत…देरी से पहुंचेगा मानसून…

Back to top button