
सूरजपुर। केतका जंगल से लगे ग्राम लेंगा के समीप चलती ट्रेलर में आग लग जाने से वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं वाहन चालक और क्लीनर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
गौरतलब है कि परसा केते स्थित अदानी कोयला खदान से लोड लेकर ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 15 ऐसी 2388 रामानुजनगर रेलवे साइडिंग गई थी और वहां कोयला खाली कर वापस लौटते वक्त केतका जंगल में पहुंचते ही अचानक वाहन में शॉर्ट सर्किट हुआ और वहां धू-धू कर जल गई, जैसे ही वाहन चालक को आग लगने का आभास हुआ वैसे ही उन्होंने वाहन रोका और वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। वाहन चालक आग बुझाने कुछ कर पाते उससे पहले ही वाहन के इंजन को आग ने अपने आगोश में ले लिया और कुछ ही देर में वाहन पूरी तरह से जल गयी।
यह भी देखे – घर में लगी आग, जिंदा जली नवविवाहिता