छत्तीसगढ़स्लाइडर

अभाविप इस वर्ष बनाएगा डेढ़ लाख सदस्य…राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चेन्नई में हुई बैठक में लिए कई निर्णय…

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चेन्नई में हुई। पार्टी के प्रांत कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मंत्री भूपेन्द्र नाग ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. सुबैय्या, महामंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनी आंबेकर की उपस्थिति में हुई।

बैठक में विविध सामाजिक, शैक्षणिक विषयों पर चर्चा हुई। स्थानीय समस्याओं से लेकर छात्रों से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे स्कॉलरशिप परीक्षा संचालन आदि विषय पर चर्चा की गई। अभाविष ने बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति शीघ्र लागू करने के लिए सारकार से आग्रह करने, भारतीय स्वाधीनता आंदोलन की महत्वपूर्ण घटना जलियावाला बाग हत्याकांड के शताब्दी वर्ष पर आपने-अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों के योगदान को स्मरण के लिए शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जैसे निर्णय लिए हैं।



इस बैठक में पर्यावरण, समाज, वर्तमान शिक्षा स्थिति, परीक्षा संचालन में होने वाली गड़बड़ी आदि विषयों से संबंधित प्रस्ताव रखे गए। साथ ही जिस तरह से लोकसभा चुनाव में जनता ने भारी बहुमत के साथ चुना है इसके लिए अभाविष ने जनता का आभार जताते हुए, नई सरकार से देश को सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाने की अपेक्षा जताई है।

साथ ही कॉलेज से समाज को जोडऩे विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम के आयोजन की अपील की है। विश्वविद्यालयों में परीक्षा संचालन की ठेकेदारी पद्धति से होने वाली गड़बड़ी एवं देरी से आने वाले परिणाम पर अभाविप ने रोष जताया है और उसमें सुधार की मांग की है।


WP-GROUP

अभाविप के प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की प्रमुक घटना जलियावाला बाग के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रांत के सभी महाविद्यालय कैम्पसों तक कार्यक्रम के माध्यम से पहुंचाय जाएगा। अभाविप इस वर्ष प्रवेश, परीक्षा, परिणाम से संबंधित आंदोलन की वर्ष भर की योजना के साथ अभाविप इस वर्ष डेढ़ लाख सदस्यता करने का लक्ष्य लिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : अब संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों की अपील पर नहीं होगा विचार…जारी हुआ ये आदेश….

Back to top button
close