Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

VIDEO: संसद में हंगामा, गाली-गलौज के साथ हुई हाथापाई… महिला सांसद जख्मी…

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की संसद (Pakistani Parliament) में मंगलवार को गाली गलौज और मारपीट की घटना सामने आई. ऐसा कहा जा रहा है कि सांसदों ने संसद के भीतर एक दूसरे पर बजट की कॉपी से हमला किया. पाकिस्तानी संसद में हुए इन कारनामे का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पाकिस्तान की सत्तासीन पार्टी के सांसद अली नवाज खान विपक्षी नेताओं से झगड़ते और गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में सांसद एक दूसरे पर सवाल-जवाब की कॉपी भी फेंकते दिख रहे हैं.

सांसदों के इस तरह के व्यवहार के चलते संसद में अफरा-तफरी की स्थिति बन जाती है. हालांकि इस विवाद को शांत करने के लिए कई अन्य नेता भी नवाज खान को समझाने की कोशिश करते हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तरीन ने बीते शुक्रवार को बजट पेश किया था. मंगलवार को इस पर चर्चा होनी थी. इसी चर्चा के दौरान पीटीआई सांसद ने अपना भाषण शुरू किया जिसके बाद संसद में हंगामा हो गया.

महिला सांसद हुईं जख्मी
नवाज के भाषण शुरू करने के बाद ही सांसदों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और वह एक दूसरे के करीब आ गए और एक दूसरे को चिल्ला-चिल्लाकर गालियां देने लगे. इसके बाद ही सांसदों ने एक दूसरे पर कागज फेंकर हमला शुरू कर दिया.

पाकिस्तानी संसद में हुए इस हंगामे में पीटीआई की सांसद मालेका बुखारी जख्मी हो गईं. बताया जा रहा है कि बुखारी की आंख में कागज से चोट लग गई थी जिसके बाद उनका इलाज कराया गया.

Back to top button
close