
दुर्ग। विश्व तम्बाकू निशेध दिवस पर कल जिला एवं विकासखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गभीर सिंह ठाकुर के दिशा निर्देश एवं जिला नोडल अधिकारी, डॉ. आर के खण्डेलवाल के मार्ग दर्शन में डॉ. सोनल सिंह, जिला सलाहकार (एनटीसीपी) एवं तुषार वर्मा शहरी कार्यक्रम प्रबंधक के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। था।
इस अवसर पर रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली उपरान्त तम्बाकू निशेध एवं जागरूकता हेतु ऑटो से दुर्ग एवं भिलाई क्षेत्र में माईकिंग कराया गया। इसके बाद नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर-1 में तम्बाकू निशेध जागरूकता के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसके अलावा बीआईटी कॉलेज दुर्ग में कार्यशाला का आयोजन किया गया। रूंगटा डेंटल कालेज कोहका, भिलाई में डॉ. राम तिवारी द्वारा इस अवसर पर तम्बाकू सेवन मुख व गले में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर एवं उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
यह भी देखें :