Breaking Newsवायरलस्लाइडर

चुनाव निपटते ही बिगड़ा रसोई का बजट… गैस सिलेंडरों की कीमतों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी…अब देना पड़ेंगे इतने रुपए ज्यादा…

एक जून से लोगों के लिए रसोई में खाना पकाना और महंगा हो गया है। तेल कंपनियों ने चुनाव समाप्त होने के बाद सब्सिडी और बिना-सब्सिडी के सिलेंडर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है।

सबसे ज्यादा वृद्धि बिना-सब्सिडी वाले सिलेंडर में की गई है। तेल कंपनियों ने इसकी कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब दिल्ली में इस सिलेंडर की नई कीमत 737.50 रुपये, मुंबई में 709.50 रुपये, कोलकाता में 763.50 रुपये और चेन्नई में 753 रुपये हो गई है।





WP-GROUP

वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 1.23 रुपये की वृद्धि की गई है। सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 497.37 रुपये, कोलकाता में 500.52 रुपये, मुंबई में 495.09 रुपये और चेन्नई में 485.25 रुपये में मिलेगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : वाह रे! बैंक के अधिकारी-कर्मचारी…यहां रात 12 बजे शराब पीने खुलवा लिया बैंक का दरवाजा…जमकर छलकाने लगे जाम…तभी…

Back to top button
close