देश -विदेशस्लाइडर

सात साल से मालकिन के साथ दुष्कर्म करता रहा नौकर… जब बेटी पर डाली बुरी नजर तो पीड़िता पहुंची थाने…

जोधपुर: कमिश्नरेट में जिला पश्चिम में एक महिला से उसका नौकर सात-आठ साल से दुष्कर्म करता रहा, लेकिन महिला सब कुछ झेलती रही। अब जब उसकी बेटी बड़ी हुई तो नौकर ने उसके भी फोटो उतार लिए और ब्लैकमेल करने लगा।

इसके बाद पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर अपने नौकर के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो मामले में केस दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और अग्रिम अनुसंधान जारी है।

जिला पश्चिम की पुलिस ने बताया कि 35 साल की एक महिला की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया। उसका आरोप है कि उसका पति व्यवसायी है। घर के नजदीक ही रहने वाला एक युवक पिछले सात आठ-साल से उसके पति के पास नौकरी करता है।

सात-आठ साल पहले उसने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और उसे ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। तब से यह सिलसिला लगातार चलता रहा।

उसकी बेटी भी अब किशोरी हो गई है। ऐसे में नौकर की नीयत खराब हो गई और उसने बेटी के भी आपत्तिजनक फोटो ले लिए और ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद महिला ने थाने जाने की हिम्मत जुटाई। ये नौकर पति की फैक्ट्री पर जाता ही था, साथ ही उसका घर पर भी आना-जाना था

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तरफ से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और नौकर की तलाश की जा रही है। नौकर को फिलहाल पकड़ा नहीं सका है।

Back to top button
close