Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

शपथ ग्रहण समारोह में भीड़ में फंस गई थीं आशा भोसले…स्मृति ईरानी ने कुछ ऐसे की मदद…

सिंगर आशा भोसले गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पहुंची थीं। भव्य समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया। इस सेरेमनी में तकरीबन 8 हजार लोगों के शामिल होने की खबर है। सेरेमनी का समापन लगभग रात 9 बजे हुआ।



लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के बाद सिंगर आशा भोसले को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वो भीड़ में फंस गई थीं और कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया केवल स्मृति ईरानी के। आशा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
WP-GROUP

आशा ने ट्विटर पर स्मृति ईरानी के साथ एक फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पीएम शपथ समारोह के बाद में मैं भीड़ में फंस गई थी। स्मृति ईरानी को छोड़कर कोई भी मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया। स्मृति ने मेरी हालत देखी और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित घर पहुंच जाऊं। वह परवाह करती हैं और इसलिए वह जीती हैं।’

स्मृति ईरानी ने भी इस ट्वीट का रिप्लाई किया है। स्मृति ईरानी ने हाथ जोड़े हुए एक इमोजी शेयर किया।

बता दें कि गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस ऐतिसाहिक कार्यक्रम में देश विदेश के बड़े राजनेताओं ने शिरकत की थी। बॉलीवुड सेलेब्स भी मोदी के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे थे।

राष्ट्रपति भवन में बी-टाउन के मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर, एक्ट्रेस, कॉमेडियन पहुंचे थे। कंगना रनौत, करण जौहर, दिव्या कुमार खोसला, अनुपम खेर, अनिल कपूर, राजकुमार हिरानी, आनंद एल राय, शाहिद कपूर और मीर कपूर समेत कई सितारे पहुंचे थे।

यह भी देखें : 

मोदी के 57 मंत्रियों की पूरी लिस्ट…जानें किसका क्या है X-फैक्टर…क्यों मिला मौका…

Back to top button
close