Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बस्तर: चार गोदामों में रखा तेंदुपत्ता आग के हवाले…नक्सलियों ने लगाई आग

जगदलपुर। सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अरलमपल्ली गांव में 150 बोरा तेंदूपत्ता चार अलग-अलग जगहों पर वन विभाग द्वारा खरीद कर रखा गया था, जिसे बीती रात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।

वहीं इसी दिन अरलमपल्ली गांव के ही नयापारा गांव में भी नक्सलियों ने 38 बोरा तेंदूपत्ता जला दिया है, जबकि मेड़वाही में भी इसी दिन नक्सलियों ने कई बोरे तेंदूपत्ते को आग के हवाले कर दिया है।



सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों द्वारा तेंदूपत्ते की सरकारी खरीदी का विरोध किया जा रहा है जबकि नक्सलियों द्वारा विरोध करने को लेकर किसी तरह का पर्चा नही डाला गया है वही नक्सलियों ने बोड्डीगुड़ा गांव मे आगजनी को अंजाम दिया है यहां भी विभाग द्वारा खरीदे गए तेंदूपत्ते को जला दिया गया है।

हांलाकि यहां कितने बोरे तेंदूपत्ते को जलाया गया है इसकी जानकारी नही आ पाई हालांकि विभागीय अधिकारियो ने बोड्डीगुड़ा मे आगजनी की बात की पुष्टि कर दी है वही नक्सलियों द्वारा जिस तरीके से तेंदूपत्ते को आग के हवाले किया जा रहा है।
WP-GROUP

इससे विभाग भी चिंतित है और जल्द से जल्द गांवों से तेंदूपत्ते का उठाव कराने की विभागीय अधिकारी कोशिश करते देखे जा रहे है।

नक्सलियों द्वारा जिस तरीके से बीते दो दिनो मे तेंदुपत्तों पर आग लगाई जा रही है इससे नक्सलियों द्वारा तेंदूपत्ते की सरकारी खरीदी का विरोध करने की आशंका जताई जा रही है ऐसे मे तेंदूपत्ते का उठाव जल्द से जल्द कराने डीएफओ खुद पोलमपल्ली पहुंच गए जहां घंटों बैठ गाडिय़ों की व्यवस्था कराते हूए पोलमपल्ली मे रखे तेंदूपत्ते को कोंटा भेजने की कोशिश करते रहे, डीएफओ की मौजूदगी मे सैकड़ों बोरे तेंदूपत्ते कोंटा भेज दिए गए हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: 13 सालों से कंटीले तारों की कैद में गांव के 3 हजार लोग…नक्सली खौफ ऐसा…सिर्फ 12 घंटे मिलती है बाहर रहने की छूट है

Back to top button
close