Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों ने किया बेनामी लेनदेन…आयकर विभाग से चुनाव आयोग को सौंपी रिपोर्ट…दिग्विजय सिंह के नाम भी 90 लाख…

जबलपुर। मध्य प्रदेश के कांग्रेस के 11 लोकसभा प्रत्याशियों पर जांच की तलवार लटक रही है। लोस चुनाव के दौरान आयकर विभाग की कार्रवाई में कांग्रेस के बड़े नेताओं के करीबियों के यहां पड़े छापों के दौरान जो तथ्य सामने आये, उसके मुताबिक 11 उम्मीदवारों को करोड़ों रुपए की राशि चुनाव में खर्च करने के लिए दी गई है।

आयकर विभाग ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में 11 कांग्रेस उम्मीदवारों को बेनामी लेन-देन का भी जिक्र है। इसके साथ ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी को भी 20 करोड़ रुपये के भुगतान का आरोप है।

बताया जाता है कि ये सारे साक्ष्य 7 अप्रैल 2019 को आयकर विभाग की कार्रवाई में मिले हैं। एक अखबार के अनुसार आयकर विभाग के जांचकर्ताओं ने कहा है कि वॉट्सएप चैट और फोन इंटरसेप्ट के जरिए की गई बातचीत के आधार पर उन खातों का मिलान करवाया गया है।



जिनके जरिए बेनामी लेन-देन हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग को बातचीत के ट्रांसस्क्रिप्ट नहीं उपलब्ध करवाए गए हैं। चुनाव आयोग ने इस मामले में चार मई को लिखित में सिफारिश की है कि इसमें सीबीआई जांच की जाए. इन पैसों को विभिन्न उम्मीदवारों के उपयोग के लिए डायवर्ट किया गया है।

आयकर विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चेलानी के कंप्यूटर में जो डिटेल मिले हैं, उसके अनुसार लोकसभा उम्मीदवारों ने 25 से 50 लाख रुपये दिए गए और दिग्विजय सिंह को 90 लाख। वहीं, इस मामले में भुगतान से जुड़ी रसीदें महज दो उम्मीदवारों की मिलीं है। जिसमें सतना से राजराम प्रजापति और बालाघाट से मधु भगत शालिम है।
WP-GROUP

इन प्रत्याशियों पर हैं आरोप
रिपोर्ट के अनुसार जिन उम्मीदवारों को पैसे मिलने के आरोप हैं, उनमें मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, मंडला से कमल मारवी, शहडोल से प्रमिला सिंह, सीधी से अजय सिंह राहुल, भिंड से देवाशीष जरारिया, होशंगाबाद से शैलेंद्र सिंह दीवान, खजुराहो से कविता सिंह और दमोह से प्रताप सिंह लोधी शामिल है।

सिर्फ लोकसभा चुनावों के दौरान ही नहीं विधानसभा चुनाव के दौरान भी फंडिंग हुई है। आयकर विभाग के अनुसार एक समूह के द्वारा 17.9 करोड़ रुपया 87 प्रत्याशियों को दिए गए थे, जिनमें 40 चुनाव जीतकर आए हैं। वहीं जिन प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं, उनमें से कई ने रुपयों के लेन-देन के मामलों से पल्ला झाड़ा है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: सांसद रेणुका सिंह को मिलेगा मोदी मंत्रीमंडल में स्थान…कई और नामों की भी चर्चा…

Back to top button
close