क्राइमदेश -विदेशवायरल

पति संग दोस्त को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा…पत्नी ने किया कुछ ऐसा…

एक महिला ने अपनी फ्रेंड को पति संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने दोस्त की गर्दन तोड़ दी। इंग्लैंड के न्यूकैसल की रहने वाली सुसन रॉबसन को इस अपराध के लिए 4 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।

सुसन ने अपनी दोस्त किर्स्टी अदजेज को घर के पास ही पति संग देख लिया था। तब सुसन के पति ने एक पार्टी आयोजित की थी। पार्टी के बाद जब दोस्त जाने लगी तो पति उनके साथ बाहर आए थे।



जब सुसन को पता चला कि पति और उनकी दोस्त घर में नहीं हैं तो वह बाहर आ गई थी। इसके बाद उन्होंने घर के पास की एक लेन में दोस्त को पति को किस करते हुए देखा था।

न्यूकैसल क्राउन कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल की महिला अपना गुस्सा काबू नहीं कर सकी और दोस्त पर टूट पड़ी। पीड़िता ने कहा कि उसे लगा वह मर जाएगी।
WP-GROUP

पीड़ित महिला की गर्दन टूट गई थी और नेक ब्रेस लगाने के लिए उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी। घटना के करीब साल भर बाद भी महिला दर्द का सामना करती है।

यह भी देखें : 

लड़के के प्राइवेट पार्ट में बांधी ईंट…गांव में घुमाया…VIDEO वायरल…

Back to top button
close