छत्तीसगढ़स्लाइडर

शिक्षाकर्मी पत्नि को छोड़कर लौट रहे कृषि विस्तार अधिकारी की हादसे में मौत…

कोरबा । शिक्षाकर्मी पत्नी को उसके कार्य स्थल छोडऩे के बाद घर लौट रहे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की बाइक सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई।



जानकारी के अनुसार मूलत: बिलासपुर जिले के पेंड्रा पतगंवा निवासी देवेन्द्र कश्यप ग्रामीण कृषि अधिकारी के तौर पर कोटमी में पदस्थ थे। उसकी पत्नी कटघोरा के सुतर्रा में शिक्षाकर्मी है, जिसे छोडऩे वह अपनी बाइक से गए थे।
WP-GROUP

 पत्नि को स्कूल में छोडऩे के बाद देवेन्द्र बाइक से वापस कोटमी लौट रहे थे कि तेलियामार के पास बाइक क्रमांक सीजी10 एनए 0163 सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे देवेन्द्र मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी देखें : 

आग बुझा कर लौट रहा था दमकल वाहन…ब्रेक फेल…गाड़ी पलटने से चालक की मौत…

Back to top button
close