छत्तीसगढ़स्लाइडर

आग बुझा कर लौट रहा था दमकल वाहन…ब्रेक फेल…गाड़ी पलटने से चालक की मौत…

कोरबा। जंगल में लगी आग को आग बुझाकर लौटा दमकल की गाड़ी परिसर में दाखिल होते समय ब्रेक फेल हो जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार बांगो क्षेत्र में संचालित सीएसईबी के जल विद्युत संयंत्र के दमकल वाहन क्रमांक सीजी-12 जेड सी 2315 को चालक देवकुमार साहू जंगल में लगी आग को बुझाने ले गया था।



आग बुझाकर लगभग एक घंटे बाद चालक वाहन लेकर लौटा व संयंंत्र परिसर से गुजर रहा था कि ढलान से नीचे उतरते वक्त एकाएक वाहन का ब्रेक फेल हो गया। इस आपात स्थिति में चालक देव कुमार साहू ने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वाहन संयंत्र परिसर के दीवार से टकरा कर पलट गया।
WP-GROUP

इस हादसे में चालक नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और तुरंत उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें : 

बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत…अंधड़ में पेड़ गिरने से दबे बच्चे ने दम तोड़ा…

Back to top button