अन्यछत्तीसगढ़

तलाबों की सफाई करेगा राजहंस…सफलता मिली तो आएंगे बड़ी संख्या में

रायपुर। तलाबों के बचाने के लिए हर संभव प्रयास सरकार द्वारा की जा रही हैं। राजधानी में तालाबों की स्थिति किसी से छिपी नहीं हैं। शासन-प्रशासन ने भी एक नया कदम उठाया हैं यहां तालाबों की साफ सफाई के लिए राजहंसों का सहारा लिया हैं।





WP-GROUP

तालाबों की सफाई के लिए 44 राजहंसों को लाया गया है। इनमें 24 मेल और 20 फीमेल हैं। तालाबों की राजहंसों से सफाई करने का ये पहला प्रयोग है। इस प्रयोग से अगर सफलता मिलती हैं। तो बड़ी संख्या में राजहंसों को और मंगाया जा सकता है।

यह भी देखें : 

प्रदेश में कानून व्यवस्था की खुली पोल…आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग…विधायक का निज सचिव काट रहा है थाने का चक्कर

Back to top button