छत्तीसगढ़स्लाइडर

मैदानी इलाकों में तपिश से राहत नहीं…राजधानी में पारा 45 पार…बिलासपुर सबसे गर्म…30 मई को हो सकती है बूंदाबांदी…बस्तर में गिरे ओले…

रायपुर। राज्य में इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बस्तर संभाग में सोमवार को हुई बारिश से बस्तरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है, दूसरी ओर मैदानी इलाकों में अभी भी आसमान से आग बरस रहा है। मई के अंतिम सप्ताह में पारा 45 पार हो गया है।

बिलासपुर प्रदेश में सबसे गर्म है। विशेषज्ञों के अनुसार 29-30 मई तक बूंदाबंादी के आसार है और कुछ जिलों में पानी गिर सकता है। ऐसी भी संभावना है कि जून से पारा नीचे जाना शुरु हो जाएगा।



मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के मैदानी भाग में अभी भी अधिकतम तापमान का आंकड़ा 45 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इस लिहाजा से राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग जैसे इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी निकट भविष्य में भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं है। हालांकि प्रदेश के एक-दो स्थानों में अब राहत मिलनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान की मानें तो अभी छत्तीसगढ़ में लू के हालात बने रहेंगे तो वहीं एक या दो स्थानों पर 50 से 60 किमी की गति से तेज हवाएं चलने तथा हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं।
WP-GROUP

दूसरी ओर राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान का आंकड़ा अब 45 डिग्री को पार कर गया है। बिलासपुर में पारा राज्य में सबसे अधिक है। विभाग के अनुसार 29-30 मई से प्रदेश के कुछ स्थानों में भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। इस दौरान कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

यह भी देखें : 

जिस पंडित ने कराई थी शादी…15 दिन बाद उसी के साथ भागी दुल्हन…जानें पूरा मामला…

Back to top button
close