Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

BREAKING: ‘शर्तों’ के साथ अध्यक्ष बने रहेंगे राहुल…अभी पार्टी को नहीं मिल रहा कोई विकल्प!

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में बवंडर आ गया है। राहुल गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़ गए हैं तो वहीं उनको मनाने के लिए पार्टी नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

मंगलवार सुबह भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, नेता रणदीप सुरजेवाला उनसे मिलने पहुंचे। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि राहुल गांधी से कहा गया है कि अभी पार्टी को नए विकल्प नहीं मिल रहे हैं।

राहुल को कहा गया है कि आप पार्टी में जो मर्जी बदलाव करें, जैसे चाहे पार्टी चलाएं। जिसके बाद अब राहुल नरमी के संकेत दे सकते हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि कार्यप्रणाली में कुछ शर्तों के साथ राहुल अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, प्रियंका गांधी की कई दौर की मीटिंग के बाद इस बात पर सहमति बनी है।


मंगलवार को राहुल से मिलने उनके घर पहुंचने वाले में प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट जैसे बड़े नेता शामिल हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन पार्टी ने उसे नकार दिया था। हालांकि, उसके बाद राहुल अपने फैसले पर अड़े रहे और पार्टी नेताओं को खरी-खरी सुनाई।
WP-GROUP

लोकसभा चुनाव में मात्र 52 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है, कई प्रदेश अध्यक्ष अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं। तो वहीं राहुल अपनी बात पर अडिग हैं, यहां तक कि उन्होंने अभी तक अपने नवनिर्वाचित सांसदों से भी मुलाकात नहीं की है।

वर्किंग कमेटी की बैठक में जब राहुल ने इस्तीफे की पेशकश की तो हर कोई हैरान था, लेकिन सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और अहमद पटेल जैसे वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद उन्होंने इस पर विचार करने को कहा। राहुल तो लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा देना चाहते थे, जिन्हें समझाया गया और ऐसा करने से रोका गया। प्रियंका खुद बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं।

दरअसल, राहुल का फॉर्मूला है कि वह अध्यक्ष पद से हटें, कोई नया अध्यक्ष बनें। जो कि गांधी परिवार से अलग हो और राहुल खुद पार्टी के लिए काम करते रहें। नतीजों के बाद पंजाब, यूपी, असम, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: जब थाने में महिला को बेल्ट से पीटने लगे पुलिसवाले…मामला सामने आते ही पांच सस्पेंड…

Back to top button
close