VIDEO: जब थाने में महिला को बेल्ट से पीटने लगे पुलिसवाले…मामला सामने आते ही पांच सस्पेंड…

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ स्थित आदर्श नगर थाने में पूछताछ के दौरान एक महिला को बेल्ट से पीटने के मामले में दो हवलदार सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। घटना अक्तूबर 2018 की बताई जा रही है।
सोमवार को उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही दोनों हवलदारों को निलंबित कर दिया गया, जबकि एक साल के अनुबंध पर तैनात तीन स्पेशल पुलिस कर्मियों (एसपीओ) को बर्खास्त कर दिया है। पुलिस अब पीड़ित महिला की तलाश कर रही है।
सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वर्दी में मौजूद एक पुलिसकर्मी किसी महिला से पूछताछ कर रहा है। इसी दौरान उसके साथ सादे कपड़ों में खड़े पुलिसकर्मी ने महिला को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया, जबकि वहां खड़े एसपीओ भी महिला के साथ अभद्रता से बात करते दिख रहे हैं।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई। जांच में पता चला कि वीडियो अक्टूबर 2018 का है। आदर्श नगर थाने में पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के नाम पर महिला की बेल्ट से पिटाई की थी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि पार्क में एक व्यक्ति और महिला गलत काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर वहां मौजूद व्यक्ति तो भाग गया, जबकि महिला को पुलिसकर्मी थाने ले आए। पूछताछ के दौरान महिला अपना नाम, पता व उस व्यक्ति के बारे में कुछ नहीं बता रही थी। इस पर हवलदार रोहित ने उसे चमड़े की बेल्ट से पीटा था।
पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दोपहर को ही आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इस पर आदर्श नगर थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी एसआई राजेंद्र कुमार की शिकायत पर आदर्श नगर थाने के तत्कालीन मुंशी हवलदार रोहित, हवलदार बलदेव के अलावा एसपीओ कृष्णपाल, दिनेश और हरपाल के खिलाफ मारपीट व महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। दोपहर बाद पुलिस आयुक्त ने दोनों हवलदार को निलंबित कर दिया, जबकि तीनों एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
#BigNews : खट्टर राज में पुलिस थानों में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं !
बल्लभगढ़ में पुलिस की शर्मनाक करतूत
पुलिस थाने में पुरुष पुलिस कर्मी ने महिला को बेल्ट से पीटा। pic.twitter.com/gBw8VIrOSn
— ONE HARYANA (@OneHaryanaOffcl) May 27, 2019
यह भी देखें :
जिस पंडित ने कराई थी शादी…15 दिन बाद उसी के साथ भागी दुल्हन…जानें पूरा मामला…