क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

युवक पर चाकू से हमला… दो आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

रायपुर। युवक पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। प्रार्थी संतोष पाण्डेय ने थाना राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पेट्रोल पंप पर आरोपियों संगम निषाद और मुकेश निषाद द्वारा लगातार गाली-गलौच कर रहे थे। इस बीच मना करने पर उन्हें जान से मानरे की धमकी दी गई।

जिसके बाद आरोपियों ने संतोष को बीच रास्ते में रोककर उस पर हत्या करने की नीयत से धारदार चाकू से हमला कर कर दिया। मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती एवं थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देश दिए।





WP-GROUP

जिस पर थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर द्वारा दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वही पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार चाकू बरामद किया।

यह भी देखें : 

VIDEO: कोचिंग सेंटरों में लगातार छापेमारी…नहीं मिला फायर सेफ्टी उपकरण …निगम ने थमाया नोटिस

Back to top button
close