Breaking Newsचुनाव 2019देश -विदेशसियासतस्लाइडर

कांग्रेस की बात: चौकीदार चोर है नारा…नहीं मिला राहुल को पार्टी के वरिष्ठों का साथ…CM अपने बेटों को जिताने में बिजी रहे…नहीं दिया ध्यान…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक में राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश तो कर ही दी साथ ही साथ तीन वरिष्ठ नेताओं को आईना भी दिखाया।

इस बैठक में यह बात भी सामने आई कि जिस चौकीदार चोर है के नारे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी रण में उतरे थे, इस पर उन्हें के पार्टी नेताओं का साथ नहीं मिला।



प्रियंका ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि राहुल को वरिष्ठ नेतृत्व से चौकीदार चोर है के कैंपेन में सपोर्ट नहीं मिला। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में राहुल ने पूछा कि कितने लोगों ने चौकीदार चोर है का नारा उठाया था, इस पर कुछ ही नेताओं ने हाथ उठाया।

रिपोर्ट के अनुसार एक नेता ने कहा कि वह (राहुल) आहत और असहाय महसूस कर रहे होंगे। राहुल का मूल्यांकन स्पष्ट था। वह अपने ‘चौकीदार चोर हैÓ कैंपेन पर वरिष्ठ नेताओं से मिले समर्थन की कमी से नाखुश थे। उन्होंने पिछले दिनों हममें से कुछ लोगों के साथ यह बात साझा की थी।
WP-GROUP

बता दें इस चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में एक भी सीट नहीं मिल पाई है तो मध्यप्रदेश में एक और छत्तीसगढ़ में सिर्फ दो सीटें मिली हैं। बैठक में राहुल गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कुछ बड़े क्षेत्रीय नेताओं का जिक्र करते हुए कि इन नेताओं ने बेटों-रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए जिद की और उन्हीं को चुनाव जिताने में लगे रहे और दूसरी जगहों पर ध्यान नहीं दिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि वह पूरी तरह से हैरान हैं और चुनाव में जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए कोई सामान्य स्पष्टीकरण नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने राहुल के इस्तीफे पर कहा कि इसके बाद पार्टी में कोई अनुशासन नहीं रहेगा।

यह भी देखें : 

पश्चिम बंगाल: आज चुनाव हुए तो सरकार बनाएगी भाजपा…TMC 158 और BJP 129 सीटों पर आगे…60 सीटों पर जीत का अंतर 4000 से कम…

Back to top button
close