
रायपुर। पूर्ण बहुमत मिलने के बाद और संसदीय दल के नेता चुने जाने पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इस बावत राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्विटर अकाउंट से जारी सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद नरेंद्र मोदी को 30 मई की शाम 7 पद गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। ये कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में होगा। नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ लेंगे।
यह भी देखें :
संसद में नजर आएंगी ये खूबसूरत सांसद…2 लाख 95 हजार 523 वोट से हराया BJP कैंडिडेट को…देखें PHOTOS…