
लोकसभा चुनाव 2019 जीतकर 17वीं लोकसभा का हिस्सा बनी पश्चिम बंगाल की मिमी चक्रवर्ती की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है। उन्हें सबसे खूबसूरत सांसद बताया जा रहा है। असल में राजनीति में आने से पहले मिमी चक्रवर्ती एक फिल्म अभिनेत्री रही हैं। इस साल भी उनकी दो फिल्में रिलीज को तैयार हैं।
मिमी चक्रवर्ती को इस बार ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) का टिकट देकर चुनाव मैंदान में उतारा था। मिमी ने पंश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से ताल ठोंकी थी।
मिमी ने जादवपुर सीट पर 47.91 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 688472 वोट हासिल किए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्ंवदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनुपम हजारा को 27.37 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 393233 वोट मिले। तीसरे नंबर रहे मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के बिकाश रंजन आचार्य को 21.04 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 302264 वोट मिले।
मिमी ने अपने विरोधियों को करीब तीन लाख वोटों से हराया। जबकि चुनाव प्रचार के दौरान मिमी पर लगातार तगड़े हमले किए गए थे। असल में चुनाव प्रचार के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो गया था।
दरअसल, यह चुनाव लड़ने से पहले तक मिमी के प्रोफेशन फिल्म अभिनेत्री रहीं। ऐसे में उनका स्किन को लेकर सचेत रहना उनके जीवन का एक पक्ष है। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान शरीर का ध्यान उस तरह से नहीं रखा जा सकता जैसे फिल्म स्टूडियो में फिल्मों की शूटिंग के वक्त रखा जा सकता था। इसी दौरान मिमी का उठाया गया एक कदम उन्हें क्षेत्र में वायरल कर दिया।
यह मसला था मिमी चक्रवर्ती के आम लोगों से ग्लव्स लगाकर हाथ मिलाने का। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे कई वीडियो लोगों के बीच तैरते रहे। बात यहां तक बढ़ी कि मिमी के ऑफिस को इसमें सफाई पेश करनी पड़ी। मिमी के कार्यालय ने बताया था लगातार धूप में यात्रा और दिनभर में हजारों लोगों से हाथ मिलाने के चलते उनके हाथों में थोड़ी इंजरी हो गई थी। इसलिए उन्हें ग्लव्स लगाने में पड़े।
हालांकि इस वीडियो का ज्यादा नहीं प्रभाव पड़ा क्योंकि पूरे देश में मोदी सुनामी चलने के बाद, पश्चिम बंगाल में किले में सेंध लगने के बाद भी मिमी ने जादवपुर सीट को करीब तीन लाख वोटों से जीती।
इससे पहले उन्होंने अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत साल 2008 में शुरू कर दिया था, लेकिन उन्हें टीवी धारावाहिक ‘गनेर ओपारे’ से सबसे ज्यादा ख्याति मिली थी। इससे पहले वह फेमिना मिस इंडिया का हिस्सा रह चुकी थीं।
करीब दस सालों तक टीवी व बंगाली सिनेमा में कई दमदार भूमिकाएं निभा चुकी हैं। अभी तक उन्होंने साल 2012 बापी बारी जा के बाद 21 फिल्में कर चुकी हैं। इस साल भी उनकी खेला जोखेन और सिंदूर खेला रिलीज होंगी।
मिमी को उनके अभिनय के लिए अब तक चार अवार्ड मिल चुके हैं। मिमी प्रमुख रूप से बंगाली सिनेमा की अभिनेत्री हैं। उनका ज्यादातर काम बंगाली में ही किया। मिमी की उम्र अभी 30 साल है। उनका जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी शहर में साल 1989 हुई थी।
उन्होंने बचपन के शुरुआती कुछ दिन अरुणाचल प्रदेश बीते। लेकिन पढ़ाई-लिखाई जलपाईगुड़ी में ही हुई। साल 2006 में उन्होंने कोलकाता के आशुतोष कॉलेज से स्नातक किया।
यही से उन्होंने फिल्मों और थिएटर की ओर रुझान कर लिया था और अभिनय की ट्रेनिंग लेने लगी थीं। साल 2008 से उन्होंने पूरी सक्रियता से सिनेमा की दुनिया में कूद गईं।
गानेर ओपारे और बापी बारी जा के हिट होने के बाद वो पूरे देश में पहचाने जानी लगीं। इसी के बाद वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के संपर्क में आईं।
ममता के संपर्क में आने के बाद उन्हें राजनीति में आने की ठानी। अब वो जादवपुर से चुनाव जीतकर देश की सबसे खूबसूरत सांसदों में से एक बनी हैं।
यह भी देखें :
150cc की बाइक-स्कूटर पर लग सकता है बैन…सरकार रख रही कड़ी नजर…जानें क्या है वजह…