रोजा इफ्तार से भगा दिया…रिश्तेदार ने बदला लेने तीन मासूमों को अगवा करके मारी…दो-दो गोली…

रोजा इफ्तार में बिन बुलाए पहुंचने पर भगाए जाने के बाद उनके ही रिश्तेदार ने मासूम बहन-भाइयों को अगवा कर उनकी निर्ममतापूर्वक गोली मार हत्या कर दी। हर बच्चे के सिर में दो गोली मारी गई हैं। हत्या के बाद हत्यारों ने शवों को 15 किलोमीटर दूर ले जाकर एक ट्यूबवेल में फेंक दिया था। मृतकों में दो लड़कियां और एक लड़का है। तीनों की उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच है।
पुलिस का दावा है की आरोपी ने कुछ दिन पहले पिस्टल दिखा कर पीडि़त पक्ष को धमकी भी दी थी, पुलिस इसी को आधार बनाकर जांच कर रही है। सूचना आने के बाद पुलिस ने इस मामले लापरवाही बरती। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दूबे व वरिष्ठ लिपिक अशोक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, अब्दुल (10), आसमा (11) और अलीबा (12) शुक्रवार शाम अपने घर के बाहर खेल रहे थे कि अचानक गायब हो गए। तीनों बच्चों के गायब होने पर परिजनों ने मामले की सूचना तत्काल बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस को दी और 100 नंबर पर भी सूचना दी। पुलिस ने तीनों बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर ली, लेकिन सुबह तीनों मासूम बच्चों के शव सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव धतूरी के एक ट्यूबवेल में पड़े मिले होने की सूचना मिली।
इस सूचना के बाद मौके पर जाकर परिजनों ने तीनों की शिनाख्त की। तीनों बच्चों की गोली मारकर हत्या की गई थी। पास खेत में जगह-जगह खोखा, कारतूस व खून पड़ा मिला।
तीन मासूम बच्चों की हत्या के बाद इलाके के लोगों में रोष फैला हुआ है।
तीनों ही बच्चे एक ही खानदान के एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। एसएसपी ने मामले में पुलिस के खिलाफ ही लापरवाही बरतने पर सस्पेंशन की कार्रवाई अमल में लाई.साथ ही आरोपी को पकडऩे के निर्देश दिए.
इस मामले में मोहल्ला फैसलाबाद के बिलाल, मिर्जापुर थाना सलेमपुर के गूंगा उर्फ इमरान और गांव जलीलपुर थाना जहांगीराबाद के सलमान को नामजद किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तार के लिए पुलिस की 6 टीमें गठित की गईं। आरोपियों में से बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी देखें :
संसद में नजर आएंगी ये खूबसूरत सांसद…2 लाख 95 हजार 523 वोट से हराया BJP कैंडिडेट को…देखें PHOTOS…