Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
VIDEO: छत्तीसगढ़: दुर्ग-भिलाई में दो स्थानों आगजनी से हडक़ंप…ज्वेलरी शॉप भीषण आग की चपेट में….

दुर्ग। दुर्ग-भिलाई के दो स्थानों पर आग से दहशत है। बताया जा रहा है कि भिलाई के छावनी के इंडस्ट्रीयल एरिया के खाली पड़े निराज इस्पात में आग लगने से दो वाहन जल गए। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने की कोशिश जारी है।
वहीं आगजनी की एक अन्य घटना से दुर्ग में हडक़ंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दुर्ग के इंदिरा मार्केट में स्थित आर्टिफिशियल ज्वेलरी में भीषण आग लग लगई है। इससे ज्वेलरी शॉप में रखे कास्मेटिक के अतिज्वलनशील पदार्थ में धमाके होने लगे।
आग लगने की खबर पाकर विधायक अरूण वोरा भी घटनास्थल पहुंच गए हैं। आगजनी का कारणों का फिलहाल कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी।
यह भी देखें :
रायपुर : व्यापारी ने नहीं लिए 10 के सिक्के…और भिड़ गया ग्राहक से…जमकर हुआ बवाल…फिर…