वायरल

शक के चलते पति ने घर में ही लगा रखे थे 22 हिडन कैमरे…पत्नी की पल-पल की रखता था खबर…एक दिन खुला राज तो…

कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में एक शकी पति ने अपनी पत्नी की जासूसी करने घर में ही 22 हिडन कैमरे लगा रखे थे। इतना ही नहीं उसने एक प्राइवेट डिडेक्टिव और एक स्वायवेयर सेलफोन भी लगा रखा था। जिससे वो अपनी पत्नी पर नजर रख सके।

रिर्पोट्स की माने तो वो शख्स अपनी पत्नी पर काफी शक किया करता था। उसे अपनी पत्नी पर बिल्कुल विश्वास नहीं था, वो पत्नी की हर बात कॉल और मैसेज की जानकारी इन हिडन कैमरा और स्वायवेयर सेलफोन से रखता था। इन उपकरणों की सहायता से उसे पत्नी के बारे में कुछ ऐसा पता कर लेता था।



जब उसकी पत्नी को इस बारे में पता चला तो उसने अपने पति के सिर पर बैट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। इस कांड के बाद पत्नी ने बताया कि वो अपने पति के इस व्यवहार के बाद उसके साथ नहीं रहना चाहती है। वहीं पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसके खूबसूरत चेहरे को बिगाड़ दिया है। जिस कारण अब वह तलाक लेना चाहती हैं।
WP-GROUP

वैसे दोनों ने लव मैरिज की थी। दोनों के बीच 11 साल का अंतर था। दोनों के बीच कुछ समय तक बातचीत सही चली लेकिन कुछ समय बाद पति के दिमाग शक का बीज उपजने लगा और मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब उसने पत्नी के फोन में से फोटो निकालकर एक शख्स के बारे में पूछा, असल में वो पत्नी का भतीजा था।

यह भी देखें : 

‘नमक’ के बिना खाने का स्वाद फीका है…सही है…पर ज्यादा नमक इंसानों के लिए कितना खतरनाक…पढ़ेंगे तो शायद…एक दिन में कम से कम इतना ही खाएं…

Back to top button
close