
रायपुर। बीजापुर गंगालूर के मध्य रोड निर्माण कार्य में लगे पुलिस पार्टी को निशाना बनाने नक्सलियों ने लगाया था बम। जवानों को निशाना बनाने के उददेश्य से पेड़ के नीचे प्रेशर बम लगाया गया था। नक्सलियों के लगाए बम ने फिर एक बार बेजुबान जानवर की जान ली ।
चेरपाल के समीप रोड के किनारे पेड़ पर माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के लिये प्रेशर बम प्लांट किया गया था ।
यह भी देखें :
लोकसभा चुनाव मेंं महिलाओं का वर्चस्व बढ़ा…76 महिलाएं पहुंची संसद