Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अमित जोगी ने दिया सत्ता प्राप्त करने गुरूमंत्र…7 ‘स’ नीति लागू करने निर्देश…अजीत जोगी ने कहा…क्षेत्रीय चुनावों में प्रदेश के हर कोने-कोने में चलेगा ‘हल’…

रायपुर। अमित जोगी ने पार्टी के जिलाध्यक्षों, मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्षों और पार्टी के कोर कमेटी के सदस्यों को ‘7 सÓ नीति पर संघर्ष से सत्ता तक का सफर तय करने का गुरुमंत्र दिया।

उन्होंने कहा कि आने वाले नगरीय निकाय, त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव, छात्रसंघ, मंडी एवं सहकारिता चुनावों में क्षेत्रीयता की भावना को सर्वोपरी रखते हुए प्रदेश के एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल का वर्चस्व हर वार्ड और हर ग्राम में दिखना चाहिए। इसके लिए एक पुख्ता नीति के तहत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ मैदान में उतरेगी।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की विशेष प्रदेश स्तरीय बैठक रायपुर सागौन बंगले में हुई। लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की ये बैठक कई मायने में विशेष रही।



पूरे प्रदेश के जिला अध्यक्षों एवं कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी एवं अध्यक्ष अमित जोगी की उपस्थिति में उक्त बैठक हुई। जिसके उपरांत सभी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सागौन बंगले में स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैठक में मुख्य रूप से बस्तर से अंबिकापुर तक लगभग सभी जिला अध्यक्षों की उपस्थिति रही। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ‘7 सÓ सूत्र के तहत पार्टी की आगे की रणनीति तय की।
WP-GROUP

बैठक को पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में देश में जहर घोल रही सांप्रदायिक ताकतों को रोकने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने चुनावों में गैर-सांप्रदायिक मतों को विभाजित होने से रोकने के लिए चुनावी मैदान से बाहर रहना उचित समझा किंतु आगामी सभी चुनावों में क्षेत्रीय मुद्दों को सर्वोपरी रखकर छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में, पंचायत से लेकर नगर निगम तक, हल चलाता किसान जोर-शोर से चलेगा और पूरे प्रदेश मे जोगी कांग्रेस का परचम लहराएगा।

अजीत जोगी ने अपनी पार्टी के लोगों में उत्साह भरते हुए उन्हें आने वाले चुनावों की तैयारी करने एक जुट होकर, जमीन पर काम करने निर्देशित भी किया।

बैठक में संयोजक तिलक राम देवांगन, पूर्व विधायक आर.के. राय और परेश बाग़बाहरा, विधायक रेणु जोगी, इकबाल अहमद रिजवी, योगेश तिवारी, ओम प्रकाश देवांगन समेत अन्य वरिष्ट नेताओं ने संबोधित किया।

यह भी देखें : 

VIDEO: ट्रैफिक जवानों से झूमाझटकी और गाली गलौच करना पड़ा युवक को महंगा…शराब के नशे में था धुत्त…गोलबाजार थाने में हुआ…

Back to top button
close